धर्मपुर में जल जीवन मिशन का बहिष्कार, खंड विकास अधिकारी ने दिया विकास कार्यों में सुधार का आश्वासन

धर्मपुर, जलेसर (शकरौली पंचायत), फरवरी 2025: शकरौली पंचायत के धर्मपुर गांव में जल जीवन मिशन के बहिष्कार के बाद मौके पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी पी.एस. आनंद ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार और विकास कार्यों की अनदेखी को लेकर विरोध जताया था।

प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वतखोरी का आरोप

गांव के एक दिव्यांग लाभार्थी ने खंड विकास अधिकारी के समक्ष आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिले आवास के लिए रिश्वत मांगी गई थी। इस गंभीर आरोप पर खंड विकास अधिकारी ने जांच का आश्वासन दिया और उचित कार्रवाई करने की बात कही।

चार वर्षों में नहीं हुआ विकास कार्य, अधिकारी जवाब देने में असमर्थ

गांव में पिछले चार वर्षों में खरंजा और इंटरलॉकिंग जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं पहुंची हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सचिव सुनील कुमार दिवाकर और प्रधान पवन कुमार प्रजापति विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ये दोनों दशकों से पंचायत में जमे हुए हैं और सरकारी योजनाओं का बंदरबांट कर रहे हैं।

जल जीवन मिशन बहिष्कार समाप्त, एक माह में आरसीसी सड़क बनाने का आश्वासन

गांव की जनता ने जल जीवन मिशन का बहिष्कार कर रखा था, जिसे खंड विकास अधिकारी के आश्वासन पर समाप्त किया गया। अधिकारी ने वादा किया कि एक माह के भीतर गांव में आरसीसी सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

आंगनबाड़ी केंद्र की अनियमितताएं उजागर

निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी ने पाया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर मिलने वाला खाद्यान्न कार्यकत्री के घर रखा गया था। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और सख्त निर्देश दिए कि भविष्य में खाद्यान्न केवल केंद्र पर ही रखा जाए।

अंबेडकर पार्क का खराब हैंडपंप होगा ठीक

खंड विकास अधिकारी ने अंबेडकर पार्क में वर्षों से खराब पड़े हैंडपंप की मरम्मत के तत्काल आदेश दिए।

गंदगी और सफाई कर्मचारियों की लापरवाही पर नाराजगी

गांव की गलियों और नालियों में गंदगी और कीचड़ के अंबार देख अधिकारी ने सफाई के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सफाई नहीं हो रही तो सफाई कर्मचारियों को वेतन कैसे दिया जा रहा है।

विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र की बदहाली पर जताई नाराजगी

प्राथमिक विद्यालय और आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर-बाहर गड्ढे और गंदगी देखकर खंड विकास अधिकारी भड़क उठे। उन्होंने पंचायत सचिव और प्रधान की लापरवाही को उजागर किया और तत्काल सुधार कार्य शुरू करने को कहा।

गांव के लोगों को उम्मीद है कि खंड विकास अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद विकास कार्यों में तेजी आएगी और लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई होगी।

रिपोर्ट- रमेश जादौन एटा।