हरदोई में पुलिस विभाग में हुआ फेरबदल, एसपी ने 6 दरोगा समेत 29 पुलिसकर्मियों का किया तबादला, दो थानेदार और एक चौकी प्रभारी को बदला

हरदोई में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार जादौन ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। उन्होंने दो थानाध्यक्ष, एक चौकी प्रभारी समेत कुल 29 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। यह तबादला पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक के बाद किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों के कार्य और आचरण की समीक्षा के आधार पर निर्णय लिया गया।

तबादले की सूची में उपनिरीक्षक वालेन्द्र कुमार को थानाध्यक्ष हरियावां से हटाकर थानाध्यक्ष माधौगंज बनाया गया है, जबकि उपनिरीक्षक वीर बहादुर सिंह को थानाध्यक्ष माधौगंज से हरियावां थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी क्रम में उपनिरीक्षक धीरेन्द्र सिंह यादव को चौकी प्रभारी कस्बा सांडी से स्थानांतरित कर थाना बघौली भेजा गया है। उपनिरीक्षक संजय राय को थाना बघौली से हटाकर कस्बा चौकी प्रभारी थाना सांडी बनाया गया है।

इसके अलावा उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह यादव को थाना पचदेवरा से थाना कछौना और ओंकारनाथ सिंह को थाना पाली से थाना संडीला भेजा गया है। इस फेरबदल में एक हेड कांस्टेबल और 11 महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं।

एसपी जादौन का यह कदम पुलिस व्यवस्था में नयापन लाने और जनविश्वास बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई कर्मियों के प्रदर्शन और जरूरतों के अनुसार की गई है।