हरदोई मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का हंगामा, वेतन न मिलने पर सड़क पर बैठे, परिवार का भरण-पोषण हुआ मुश्किल

हरदोई। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय हरदोई में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का गुस्सा गुरुवार को सड़क पर फूट पड़ा। करीब 480 कर्मचारी, जिनमें कंप्यूटर ऑपरेटर, लैब टेक्नीशियन (एलटी), एमपीडब्ल्यू, स्टाफ नर्स, एक्स-रे टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट शामिल हैं, तीन माह से वेतन न मिलने से परेशान होकर मेडिकल कॉलेज के बाहर सड़क पर बैठ गए। इससे अस्पताल रोड पर लंबा जाम लग गया और मरीजों व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कर्मचारियों का कहना है कि सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है। वेतन समय पर न मिलने से परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो गया है। कर्मचारियों ने बताया कि कई बार जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द वेतन भुगतान नहीं हुआ तो वे काम बंद करने को मजबूर होंगे, जिससे अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कर्मचारियों ने साफ कहा कि अब केवल वेतन मिलने पर ही वे शांत होंगे।
इस घटनाक्रम ने एक बार फिर चिकित्सा महाविद्यालय की कार्यप्रणाली और आउटसोर्सिंग व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब मरीजों की देखभाल में बड़ी भूमिका इन्हीं कर्मचारियों की है, तो महीनों तक वेतन रोका जाना गंभीर लापरवाही माना जा रहा है। फिलहाल आंदोलन के चलते अस्पताल रोड पर आवागमन प्रभावित है और समाधान को लेकर सभी की निगाहें जिला प्रशासन पर टिकी हैं।