हरदोई में धर्म परिवर्तन के प्रयास पर हंगामा, 8 लोग गिरफ्तार, कैंडल जलाकर गरीब परिवारों से कराई प्रार्थना

हरदोई। सांडी थाना क्षेत्र के भावपुरवा गांव में रविवार को धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया। शिकायतकर्ता आदर्श निवासी ग्राम आदमपुर ने आरोप लगाया कि लाल सिंह उर्फ लालू निवासी ग्राम भाऊपुरखा लोगों को एकत्रित कर कैंडल जलाकर प्रार्थना सभा करा रहा था और गरीब परिवारों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहा था।
इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते वहां हंगामे की स्थिति बन गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया। जांच के दौरान पुलिस को मौके से बाइबिल की किताबें भी बरामद हुईं।
कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें टिंकू निवासी ग्राम नंगला कलार (फर्रुखाबाद), कश्मीर निवासी ग्राम खवरिया (कन्नौज), रामसिंह निवासी ग्राम बक्शीपुरवा (कन्नौज), रामशंकर निवासी ग्राम चौधरियापुर बंगला (कन्नौज), रामशंकर निवासी ग्राम गुलाबपुरवा (हरदोई), राहुल निवासी ग्राम बासी (हरपालपुर, हरदोई), छोटेलाल निवासी ग्राम धनसरी (बिलग्राम, हरदोई) और मदनपाल निवासी ग्राम कुबेरपुर (सांडी, हरदोई) शामिल हैं।
सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इस तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस ने आश्वासन दिया है कि कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।