नवागत चौकी इंचार्ज  मुख्य सड़क पर अतिक्रमण को लेकर हुई सख्त

(देवरिया) जनपद में विगत दिनों पुलिस महकमे में हुए फेर बदल के बाद कई थानों को नए थानाध्यक्ष मिले वही कई पुलिस चौकियों के प्रभारियों का भी स्थानांतरण हुआ। जिसके क्रम में जनपद के गौरीबाजार थाने को विनोद कुमार �सिंह के रूप में नए थानाध्यक्ष मिले वही थाने के अंतर्गत आने वाले बैतालपुर चौकी पर महिला उपनिरीक्षक सरोजनी वर्मा ने चौकी प्रभारी का चार्ज लिया। चार्ज लेने के बाद उन्होंने अपने मातहतों से चौकी क्षेत्र के विषय मे जानकारी ली और आमजनों के मुख्य समस्यों को जानने की कोसिस की। जिसमे प्रमुख कारण के रूप में उन्होंने देवरिया गोरखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित दुकानों के सामने वाहनों को खड़ा करने से होने वाले अतिक्रमण को देखा जिसके बाद उन्होंने अपने मातहतों के साथ नगर पंचायत बैतालपुर के मुख्य मार्ग से हॉस्पिटल रोड तक पैदल गस्त किया और सड़क पर दुकानों के सामने खड़े वाहन स्वामियों व दुकानदारों को सड़क पर वाहन खड़ा कर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। साथ ही भविष्य में दुबारा गलती पाए जाने पर उचित कार्यवाही भी करने की बात कही। नवागत चौकी प्रभारी सरोजनी वर्मा के इस सख्त कार्यवाही को देखते हुए लोगो ने काफी सराहना किया। और सड़क पर खड़े वाहनों को सड़क किनारे सुरक्षित खड़ा करते हुए भी लोगो को देखा गया। पैदल गस्त के बाद चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस चौकी चौराहे पर वाहनों की सघन तलाशी भी ली गई। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या �चौकी प्रभारी की इस तरह की सख्त हिदायत के बाद सड़को पर से वाहनों का अतिक्रमण कम होगा या फिर वही अतिक्रमण देखने को मिलेगा। क्योकि यह अतिक्रमण सिर्फ कहि एक जगह न होकर बल्कि बैतालपुर पुलिस चौकी चौराहे से ब्लॉक चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ आये दिन देखने को मिलता है जिसके कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हुई है।