उमा लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन कल

(देवरिया) जनपद के नगर पंचायत बैतालपुर में बिशनपुरा चौराहे पर कल दिनांक 29 नवंबर 2024 को दोपहर 1:00 उमा लाइब्रेरी का उद्घाटन होना सुनिश्चित हुआ है इस उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अखिल आनंद जी अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण देवरिया होंगे। उमा लाइब्रेरी के संचालक अशोक कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों और छात्रों के प्रतियोगी परीक्षाओं �की तैयारी के लिए यह उमा लाइब्रेरी की स्थापना की गई है, उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजकुमार जी खण्ड विकास अधिकारी बैतालपुर, श्री संतोष सिंह पूर्व परियोजना अधिकारी डूडा जनपद देवरिया, विशिष्ट अतिथि अमिताभ मणि अधिशासी अभियंता नगर पंचायत बैतालपुर, एसपी यादव सेवानिवृत्ति कोषाधिकारी जनपद कुशीनगर ,संतोष श्रीवास्तव मुख्य ट्रस्टी सावित्री फाउंडेशन बैतालपुर की गरिमामय उपस्थिति में होना सुनिश्चित हुआ है। इस उद्घाटन कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री गोविंद मणि प्रधानाचार्य लाल करमचंद थापर इंटर कॉलेज व संचालन अजय पांडेय के द्वारा की जानी है। उमा लाइब्रेरी के उद्घाटन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है �उमा लाइब्रेरी के संचालक अशोक यादव ने आम जनमानस को और छात्रो को कल 29 नवंबर 2024 को दोपहर 1:00 से इस लाइब्रेरी उद्घाटन कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।