लखनऊ ने पटना को 1-0 से दी मात,पहुंची  सेमी फाइनल में 

�स्व. फूलमती देवी राष्ट्रीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता� का दूसरा दिन


बैतालपुर, देवरिया l स्व. फूलमती देवी राष्ट्रीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को लखनऊ और पटना के बीच दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच �खेला गया, हाई बोलटेज मैच में लखनऊ की टीम लगातार दबाव बनाई हुई थी लेकिन एक भी गोल नहीं क़र सकी l मैच के मुख्य अतिथि बरियारपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश राजभर विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार पांडेय व मणि शंकर मिश्र द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया l
बैतालपुर नगर पंचायत के पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को लखनऊ और पटना के बीच हाई बोलटेज मैच खेला गया जिसमें दोनों ही टीमें पहले हाफ तक एक एक गोल के लिए जूझती रही लेकिन गोल नहीं कर सकी l�
हाई बोलटेज मैच में शुरू से लखनऊ की टीम लगातार पटना पर दबाव बनाई हुई थी l लखनऊ की आंचल ही 11वें मिनट में फिर प्रयास की लेकिन गोल करने में असमर्थ रही, लखनऊ की आंचल (10) ने 32वें मिनट में शानदार तरिके से गोल करके अपनी टीम को जीत दिला अपनी टीम को 1-0 से मैच जीत दिला क़र सेमीफइनल में प्रवेश क़र लिया l�
लखनऊ की गोलकीपर हुई चोटिल�
पटना की टीम दूसरे हाफ में 17वें �मिनट के दौरान गोल का प्रयास किया जिसमें लखनऊ की गोलकीपर नीतू(1) चोटिल हुई ।
मंच का संचालन अजय पाण्डेय व कमेंट्री संतजी, मंजेश द्वारा किया गया l
इस दौरान सुयश मणि त्रिपाठी(संरक्षक), सूर्यप्रकाश मणि त्रिपाठी (अध्यक्ष ), राकेश मणि, राधेश्याम राय, सुरेंद्र मणि त्रिपाठी, प्रवीण डूबे, तारकेश्वर जायसवाल, अमरचंद, उमेशधर द्विवेदी, �रंग बाबा, अजय मणि त्रिपाठी, नवीन मणि त्रिपाठी, अमित श्रीवास्तव, विनोद मणि, श्रीप्रवेश मणि त्रिपाठी, कपिलमुनि तिवारी उर्फ़ हैडील साहब, तारकेश्वर जायसवाल, अंकित जायसवाल, धनंजय मणि त्रिपाठी, अजय मिश्रा, आदि उपस्थित रहे l