पश्चिम रेलवे मुंबई सेंट्रल – राजकोट के बीच चलाएगी सुपरफास्ट तेजस स्‍पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे मुंबई सेंट्रल ? राजकोट के बीच चलाएगी सुपरफास्ट तेजस स्?पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा स्पेशल रूप से ग्रीष्मकाल के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से मुंबई सेंट्रल और राजकोट स्टेशनों के बीच विशेष किराये पर सुपरफास्ट तेजस स्?पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वार, इस स्?पेशल ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है

ट्रेन संख्या 09005/09006 मुंबई सेंट्रल ? राजकोट सुपरफास्ट स्?पेशल [34 फेरे]

ट्रेन संख्या 09005 मुंबई सेंट्रल ? राजकोट स्?पेशल प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से 23.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.45 बजे राजकोट पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 अप्रैल से 28 मई, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09006 राजकोट ? मुंबई सेंट्रल स्?पेशल प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को राजकोट से 18.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 07.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 अप्रैल से 29 मई, 2025 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, विरमगाम, सुरेन्द्रनगर एवं वांकानेर स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर एवं एसी 3-टियर कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09005 एवं 09006 की बुकिंग दिनांक 19.04.2025 से सभी पी.आर.एस. काउंटरों एवं आई.आर.सी.टी.सी. वेबसाइट पर प्रारंभ होगी।