गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर फर्स्ट एड, सीपीआर एवं एईडी प्रशिक्षण सत्र का आयोजन

गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर फर्स्ट एड, सीपीआर एवं एईडी प्रशिक्षण सत्र का आयोजन

अहमदाबाद मण्डल के गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर दिनांक 16 अप्रैल को प्रथम उपचार (First Aid), सीपीआर तथा एईडी (स्वचालित बाह्य डिफिब्रिलेटर) का एक विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। यह सत्र डॉ. सुशांत रंजन, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी/साबरमती द्वारा संचालित किया गया।प्रशिक्षण के दौरान सीपीआर की तकनीक को मानव आकृति (मैनिकिन) पर व्यावहारिक रूप से प्रदर्शित किया गया, साथ ही एईडी के उपयोग की भी सजीव प्रस्तुति दी गई। सत्र में प्राथमिक उपचार की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई, विशेष रूप से उन सामान्य आपात स्थितियों में जिनमें हड्डी टूटना, अत्यधिक रक्तस्राव, जलना, करंट लगना, लू लगना, डूबना एवं आकस्मिक प्रसव जैसी घटनाएं शामिल होती हैं।इस प्रशिक्षण सत्र में ट्रैफिक, सुरक्षा तथा मैकेनिकल विभागों के लगभग 35 कर्मचारियों ने सहभागिता की। यह सत्र न केवल कर्मचारियों की आपातकालीन स्थितियों से निपटने की क्षमता को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुआ, बल्कि कार्यस्थल पर सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी रहा।