राजेश श्रीनेत अमृत विचार के एडिटर इन चीफ बने

कृष्णानन्द शर्मा, शिवराम

लखनऊ, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के विभिन्न एडिशन से प्रकाशित राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र अमृत विचार का एडिटर इन चीफ की जिम्मेदारी वरिष्ठ सम्पादक श्री राजेश श्रीनेत को सौंपा गया है, अमर उजाला सहित विभिन्न समाचार-पत्रों व समाचार एजेंसियों में सम्पादक के तौर पर उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड का खासा अनुभव श्री राजेश श्रीनेत के पास है, निर्भीकता व निष्पक्षता के पर्याय श्री राजेश श्रीनेत के विषय में वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोकी उपाध्याय बतातें है कि फिनिक्स की तरह फिर जिंदा होने का नाम ही श्रीनेत है। अपने जमीर को जिंदा रख कर भी हिंदी जर्नलिज्म में शीर्ष में रहा जा सकता है। गिरोहबंदी किसी के हुनर को छुपा तो सकती है, लेकिन दबा नहीं सकती,

राजेश श्रीनेत जानते हैं कि गिरोहबाजों ने राजेश को क्यों निशाना बनाया। वह राजेश को ब्रोकर बना कर अनैतिक ढंग से दौलत कमाना चाहते थे। राजेश इसके लिए तैयार नहीं हुए। राजेश के ज़मीर ने दलाल नहीं बनने दिया।

राजेश श्रीनेत एक बार फिर दैनिक अमृत विचार के एडिटर इन चीफ हो गये हैं। ये बरेली के जाने-माने चिकित्सक का अखबार है। अब राजेश श्रीनेत इसे संवारेंगे। हिंदी पत्रकारिता की बेबाकी देखने को मिल सकती है।