सांई समर्पण ग्रुप शीघ्र राष्ट्रीयकृत बैंकों के श्रेणी में

कृष्णानन्द शर्मा(ब्यूरो चीफ)

लखनऊ, देश की सर्वश्रेष्ठ माइक्रो फाइनेन्स कम्पनी सांई समर्पण ग्रुप अब शीघ्र ही राष्ट्रीयकृत बैंकों की श्रेणी में आ जाएगा इसके लिए कम्पनी के डायरेक्टर बोर्ड ने बैंक मानकों की समस्त प्रक्रियाओं को पूर्ण कर लिया है, उक्त बांते सांई समर्पण ग्रुप के चेयरमैन विजय जायसवाल ने बताते हुए कहा कि सांई समर्पण ग्रुप एक दशक से ज्यादा दिनों से फाइनेंस के क्षेत्र में कार्य कर रही है तथा देश के करोड़ों गरीबों, बेसहारों को साहूकारों से बचाया तथा बेरोजगारों को रोजगार के दृष्टिगत आर्थिक समृद्धि बनाया और कर्ज के दलदल से मुक्त कराया, देश के अधिकांश राज्यों, जनपदों, तथा तहसील स्तरों पर भी सांई समर्पण ग्रुप की शाखाएँ कार्यरत हैं ऐसे में रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा शीघ्र ही सांई समर्पण ग्रुप को बैंक का दर्जा प्रदान करना तय माना जा रहा है क्योंकि सांई समर्पण ग्रुप ने बैंक बनने की रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा दिए गए मानकों को पूरा करती है ऐसे में सांई समर्पण ग्रुप के खाताधारकों को एटीएम कार्ड, चेकबुक, आनलाइन बैंकिंग जैसी तमाम सुविधाएं प्रदान की जाएंगी,