अहमदाबाद मंडल पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोलास के साथ मनाई गई

अहमदाबाद मंडल पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोलास के साथ मनाई गई

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मंडल रेल प्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा ने बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलित किया।

मंडल रेल प्रबंधक शर्मा ने बताया कि संविधान में समानता न्याय और बंधुत्व की भावना को जो भाव बाबा साहब ने दिया है उसी का परिणाम है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत आगे बढ़ रहा है। बाबा साहब ने कहा था कि आदि से अंत तक हम भारतीय हैं, इसी भाव को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर कार्य करेंगे, तो सफलता निश्चित ही मिलेगी।इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक मंजू मीणा, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी सिद्धार्थ सहित मण्डल के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन एवं एसोसियशन के पदाधिकारियों ने भी बारी-बारी से श्रद्धा सुमन अर्पित किये तथा बाबा साहब के जीवन पर अपने-अपने विचार प्रकट किये।