हरदोई में विजय दिवस पर रोइया गढ़ी पहुंचेंगे सीएम योगी, अमर सेनानी राजा नरपति सिंह को देंगे श्रद्धांजलि, फिर जनसभा को करेंगे संबोधित

हरदोई के रोइया गांव स्थित अमर सेनानी राजा नरपति सिंह के रैंकवाड स्मारक संस्थान में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे। उनका आगमन सुबह 11:40 बजे प्रस्तावित है। सीएम योगी सबसे पहले रोइया नरेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री विजय दिवस कार्यक्रम के तहत एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जिसमें तक़रीबन 50 हज़ार लोगों के आने की संभावना है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और आयोजन समिति पूरी तरह सक्रिय है। दोपहर 1:15 बजे मुख्यमंत्री रोइया हेलीपैड से राजकीय हेलीकॉप्टर के जरिए लखनऊ के ला मार्टिनियर कॉलेज ग्राउंड के लिए प्रस्थान करेंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक रावत ने स्मारक संस्थान के प्रबंध मंत्री राहुल सिंह रैंकवाड के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू और प्रबंध मंत्री ने मिलकर मुख्यमंत्री से विशाल जनसभा की अनुमति प्राप्त की थी।

सीएम योगी के इस दौरे में कई मंत्री और विधायक भी भाग लेंगे। सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर आईजी प्रशांत कुमार ने डीएम व एसपी के साथ हेलीपैड, मंच और सभास्थल का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए चार जिलों की पुलिस फोर्स सहित 700 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। मुख्यमंत्री का यह दौरा करीब डेढ़ घंटे का रहेगा, जिसे लेकर जनता में खासा उत्साह है।