अहमदाबाद मण्डल के सब डिवीज़नल रेलवे अस्पताल, गांधीधाम में कैंसर स्क्रीनिंग, स्त्री रोग, थायरॉइड संबंधी समस्याएं एवं दंत रोगों की जाँच हेतु एक व्यापक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गय

सब डिवीजनल रेलवे हॉस्पिटल गांधीधाम में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल के सब डिवीज़नल रेलवे अस्पताल, गांधीधाम में कैंसर स्क्रीनिंग, स्त्री रोग, थायरॉइड संबंधी समस्याएं एवं दंत रोगों की जाँच हेतु एक व्यापक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन डिवाइन लाइफ हॉस्पिटल, गांधीधाम तथा SSO कैंसर केयर, अहमदाबाद के सहयोग से किया गया।

इस शिविर में कुल 83 रेलवे लाभार्थियों ने भाग लिया और उन्होंने चिकित्सकीय परीक्षण एवं आवश्यक उपचार प्राप्त किया। इन लाभार्थियों में से कुल सात संदिग्ध मामलों की पहचान की गई, जिनमें संभावित कैंसर एवं अन्य स्वास्थ्य समस्याएं शामिल थीं। इनमें एक थायरॉइड कैंसर का संदिग्ध मामला, एक सर्वाइकल टीबी का मामला, तीन मुंह के कैंसर के संदिग्ध मामले, एक फाइब्रोएडेनोसिस एवं एक लाइपोमा का केस शामिल है।

स्त्री रोग की श्रेणी में तीन मामलों की पहचान की गई?एक वेजाइनल कैंडिडायसिस, एक पोस्टमेनोपॉज़ल रक्तस्राव, तथा एक व्हाइट डिस्चार्ज का मामला शामिल है। जाँच के अंतर्गत कुल 15 सैंपल लिए गए, जिनमें 7 पैप स्मीयर और 10 रक्त सैंपल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 5 अल्ट्रासोनोग्राफी (USG) रेडियोलॉजिकल जांचें भी की गईं।

दंत चिकित्सा टीम द्वारा कुल 10 रोगियों की जांच एवं उपचार किया गया, जिसमें 3 स्केलिंग, 2 रूट कैनाल ट्रीटमेंट (RCT), एक फिलिंग, 2 कैपिंग और 2 एक्सट्रैक्शन की प्रक्रियाएं सम्मिलित है, सभी संदिग्ध अथवा रोगग्रस्त मरीजों को आगे की जाँच एवं उपचार के लिए उचित परामर्श प्रदान किया गया तथा आवश्यक रेफरल किए गए ताकि समय रहते उचित उपचार ले सके।

यह पहल सब-डिवीज़नल रेलवे अस्पताल, गांधीधाम एवं उसके सहयोगी संस्थानों की रेलवे लाभार्थियों के स्वास्थ्य एवं कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसमें गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की समय पर पहचान एवं निवारक देखभाल को बढ़ावा दिया गया है। शिविर का मुख्य उद्देश्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की प्रारंभिक पहचान एवं जागरूकता को बढ़ावा देना था।