साबरमती-गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन बहाल

साबरमती-गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन बहाल

पूर्वोत्तर रेलवे के कुसम्ही-गोरखपुर-गोरखपुर कैंट स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेन संख्या 19409/19410 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस जिसे पूर्व में निरस्त अधिसूचित किया गया था अब यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन को रिशेड्यूल समय के साथ बहाल (Restored) कर दिया गया है जिसका विवरण निम्नानुसार है

1. 17, 19, 24, 26 अप्रैल तथा 1 मई 2025 को ट्रेन संख्या 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस को बहाल कर दिया है, यह ट्रेन साबरमती से 4 घंटे रिशेड्यूल रहेगी तथा 24,26 अप्रैल और 1 मई 2025 को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस बस्ती स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट (समाप्त) होगी एवं बस्ती-गोरखपुर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

2. 19,21, 26, 28 अप्रैल तथा 3 मई 2025 की ट्रेन संख्या 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस को बहाल कर दिया है तथा 26, 28 अप्रैल तथा 3 मई 2025 की ट्रेन संख्या 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस बस्ती स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट (प्रारम्भ) होगी तथा यह ट्रेन गोरखपुर-बस्ती के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।