फिरोजाबाद की एक ग्लास फैक्ट्री में हादसा, कांच भट्टी लीक होने से मची अफरा-तफरी

ब्रेकिंग न्यूज़

फिरोजाबाद: शहर के इंडस्ट्रियल क्षेत्र में स्थित गीता ग्लास फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गयाहै।फैक्ट्री की कांच भट्टी लीक हो गई, जिससे फैक्ट्री परिसर में गर्म कांच फैल गया। देखते ही देखते पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

मौके पर पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ पहुँचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। फैक्ट्री के श्रमिकों और आसपास के लोगों में डर का माहौल है। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बचाव कार्य जारी है।