ग्राम प्रधानों और सचिवों के साथ जिलाधिकारी ने कार्यशाला का आयोजन किया

फिरोजाबाद, 03 अप्रैल 2025: जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जिले के सभी ग्राम प्रधानों और सचिवों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शासन की जनहित योजनाओं को प्रभावी रूप से जनता तक पहुंचाना था।

कार्यशाला के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना पर विशेष जोर देते हुए कहा कि सभी ग्राम प्रधान प्रशासन का सहयोग करें, ताकि पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने सचिवों को भी निर्देश दिए कि वे सर्वेक्षण कार्य में पारदर्शिता बनाए रखें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: बबलू फरमान, फिरोजाबाद