अमहर पट्टी उत्तर गांव के नव दुर्गा मंदिर में चोरी, ग्रामीणो में आक्रोश 

रसड़ा (बलिया) रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अमहर पट्टी उत्तर गांव में स्थित नव दुर्गा मंदिर में शुक्रवार की रात में चोरों ने मां दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर माता रानी को पहनाई गई सोने की नथिया, दान पेटिका में रखे लगभग तीन हजार से अधिक नकदी सहित पीतल के दो बड़े घंटे को चुरा लिया। शनिवार की सुबह गांव के विजयानंद सिंह जब मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो मां के पहनाये गये श्रृगार की चोरी की इस दृश्य घटना को देख भैचके रहे गए। चोरी की 112 पर सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जूट गई है। मंदिर के पुजारी गुप्तेश्वर मिश्रा प्रतिदिन की भांति मंदिर में पूजन-अर्चन के नित्य की भाॅति सायं को वह अपने घर चले गए। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर किमती सोने नथिया, दान पेटिका में रखा तीन हजार से अधिक नकद तथा दो पितल कर घंटा को चुराकर निकल गये। सुबह चोरी की जब जानकारी हुई तो ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया।