हरदोई में शादी की खुशियां मातम में बदली, ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से पिता-बेटी की मौत, मां और दो बेटियां घायल, शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार

हरदोई। पिहानी थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को गम में बदल दिया। मिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्राली की बाइक से सीधी टक्कर में पिता और बेटी की मौत हो गई, जबकि मां और दो मासूम बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

सिदौरिया गांव निवासी 30 वर्षीय समीउद्दीन अपनी 28 वर्षीय पत्नी अफरोज जहां और तीन बेटियों?हिबा, उमरा और सिदरा?के साथ अपने साढू की बेटी की शादी में शामिल होने खांडा खेड़ा जा रहे थे। समीउद्दीन की ससुराल नुमाइश पुरवा मोहल्ले में थी, जहां से वह आगे शादी समारोह के लिए निकलने वाले थे।

लेकिन जैसे ही उनका परिवार पिहानी रोड स्थित पोखरी मोड़ के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही मिट्टी से लदी तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि समीउद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी हिबा ने मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पत्नी अफरोज जहां और दोनों छोटी बेटियां गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है। घटना की सूचना मिलते ही शादी वाले घर में कोहराम मच गया, जहां कुछ ही घंटों पहले रौनक का माहौल था, अब मातम पसरा हुआ है।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है और ट्रैक्टर-ट्राली चालक की तलाश की जा रही है।