हरदोई में अंबेडकर और बुद्ध की प्रतिमा खंडित, पुलिस तैनात, बसपा प्रतिनिधिमंडल ने स्थिति का जायजा लेकर की कार्रवाई की मांग

हरदोई जनपद के थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र के सुरजीपुर गांव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और भगवान बुद्ध की प्रतिमाओं को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने से क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। गांव के लोगों का आरोप है कि कुछ दबंगों ने जानबूझकर ईंट-पत्थरों से मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया है, जिससे दलित समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।
इस घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने इसे जातीय विद्वेष फैलाने की साजिश करार दिया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर कार्रवाई में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष करन पासी को भी इसकी जानकारी दी, जिसके बाद भीम आर्मी ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि यह मामला दो पक्षों के विवाद से जुड़ा है। जांच में यह बात सामने आई है कि बुद्ध प्रतिमा पहले से ही खंडित थी, जिस पर दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई है।
बसपा जिलाध्यक्ष सुरेश चौधरी ने भी प्रतिनिधिमंडल भेजकर मौके की स्थिति का जायजा लिया और पुलिस प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों एवं जिले की बसपा प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस को तहरीर भी दी है।