हरदोई में चौकी प्रभारी समेत तीन उपनिरीक्षक निलंबित, ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर SP ने की कार्रवाई, महकमे में मचा हड़कंप

हरदोई में तीन उपनिरीक्षकों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा संबंधित क्षेत्राधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर की गई है।
थाना टड़ियावां में तैनात एक उपनिरीक्षक प्रभाकर सिंह को विवेचना निस्तारण में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया। इसी प्रकार संडीला क्षेत्र की कताई मिल चौकी थाना संडीला के प्रभारी उपनिरीक्षक रामानंद मिश्रा को क्षेत्र में प्रभावी गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की जांच न करने के कारण ड्यूटी में शिथिलता बरतने पर निलंबन की कार्यवाही की गई। वहीं, अतरौली थाना क्षेत्र में बीटा टीम पर नियुक्त एक अन्य उपनिरीक्षक संतोष कुमार पासवान को 10 अप्रैल 2025 की रात्रि में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है।
तीनों प्रकरणों की प्रारंभिक जांच क्षेत्राधिकारी नगर को सौंपी गई है, जिन्हें सात दिवस के भीतर जांच पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया है कि अपने कर्तव्यों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।