योगी ज़ी के राज्य में पीलीभीत के चौकी परेवा वैश्य पुलिस की मनमानी आई सामने, बिना लेडीज पुलिस के घर में घुसकर महिलाओं से गाली गलौज कर चूल्हा तोड़ा,मुख्यमंत्री से की गई शिकायत।

राजेश गुप्ता पीलीभीत

योगी ज़ी के राज्य में पीलीभीत के चौकी परेवा वैश्य पुलिस की मनमानी आई सामने,
बिना लेडीज पुलिस के घर में घुसकर महिलाओं से गाली गलौज कर चूल्हा तोड़ा।

मुख्यमंत्री से की गई शिकायत।

उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र की परेवा वैश्य चौकी प्रभारी विष्णु सोलंकी एवं अन्य पुलिस कर्मियों पर महिलाओं के साथ घर में घुसकर गाली-गलौज करने एवं घर में रखा चूल्हा तोड़ने का आरोप लगाया है,पुलिस के द्वारा बिना लेडीज पुलिस के घर में घुसने का भी आरोप लगाया गया है।घटना से पीड़ित का परिवार दहशत में आ गया है।पीड़ित ने घटना की पूरी लिखित शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से की है।
पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद की पुलिस चौकी परेवा वैश्य क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद कयास खान उर्फ बाबू पुत्र फिरोज शाह खान के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा लिखित रूप से शिकायत करते हुए शिकायत पत्र में कहा गया है प्रार्थी का एक झोपड़ी पोस मकान गांव में ही है जिसमें प्रार्थी अपना कूड़ा करकट डालता है तथा टीन पोस में अपना घरेलू सामान एवं भैंस बांधता है और नल भी लगा है,लेकिन प्रार्थी के उक्त प्लाट पर अफजाल खान आदि की नियत खराब हो गई है और वह प्रार्थी के उक्त प्लाट को कब्ज़ाने के लिए राजनीतिक दबाव एवं पुलिस से मिलकर साजिश रचने लगा है और प्रार्थी को पुलिस से परेशान कराने लगा तब उसने मजबूर होकर माननीय न्यायालय सिविल जज जुoडिo पीलीभीत में मोहम्मद कयास उर्फ बाबू खान बनाम अफजाल खान आदि के खिलाफ स्थाई निषेधाज्ञा प्रस्तुत किया जो न्यायालय में विचाराधीन है।शिकायत पत्र में आगे बताया गया है आरोपित अफजाल खान बनाम सलीम ने चौकी इंचार्ज विष्णु सोलंकी से मिलकर मुझे पकड़वा दिया था।चौकी इंचार्ज विष्णु सोलंकी ने मुझे 3 घंटे तक चौकी मैं बिठाने के बाद छोड़ दिया तो मै घर चला आया।शिकायत पत्र में पीड़ित ने आगे बताया है रात में करीब 10:30 बजे दरोगा विष्णु सोलंकी अपने साथ पुलिस बल लेकर प्रार्थी के घर में घुस गया और कहने लगा कि बाबू खान चौकी में चोरी करके आया है हम उसे पकड़ने आए हैं जैसे ही आ जाए उसे चौकी भेज देना नहीं तो हम उसे पर चरस लगाकर जेल भेज देंगे।पीड़ित शिकायत कर्ता ने शिकायत पत्र में आगे बताया है दरोगा विष्णु सोलंकी से उसे जान का खतरा है और वह प्रार्थी को किसी बड़े झूठे मुकदमे में बंद कर जेल भेज सकता है। पीड़ित ने दरोगा विष्णु सोलंकी द्वारा रचा जा रहा है षड्यंत्र की जांच उच्च अधिकारियों से कराकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।