हरदोई में आग ने चार थाना क्षेत्रों में मचाई तबाही, 16 घंटे में चारों तरफ दिखी आग ही आग, लाखों का हुआ नुकसान

1. बिलग्राम: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 14 परिवारों के घर जलकर राख

हरदोई के बिलग्राम कस्बे के भीखापुर जर्सेनामऊ गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस भीषण अग्निकांड में 14 परिवारों के घर पूरी तरह जल गए। एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

2. अरवल: झोपड़ी में लगी आग, गृहस्थी का सामान स्वाहा

अरवल थाना क्षेत्र के बानामऊ गांव के मजरा दक्षिणपुरवा में शुक्रवार सुबह एक झोपड़ी में आग लग गई। रामवृक्ष के घर में लगी आग से 8 हजार रुपये नकद, 4 कुंतल गेहूं और अन्य सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

3. शाहाबाद: गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, किसानों को भारी नुकसान

शाहाबाद क्षेत्र के आगमपुर गांव में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। पचासों बीघा फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने फसल बचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन आग की भयावह लपटों ने उनकी मेहनत को राख में बदल दिया। प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिलने से ग्रामीणों में रोष है।

4. मल्लावां: शादी की खुशियां मातम में बदली, बारात का सामान जलकर खाक

मल्लावां थाना क्षेत्र के शाहपुर मोड़ गांव में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। प्रेम सागर के घर में बारात की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन आग ने सब कुछ तबाह कर दिया। अनाज, जेवरात और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड ने कई परिवारों की खुशियां छीन ली।

फायर ब्रिगेड और पुलिस- प्रशासन टीम की कार्रवाई

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तीन स्थानों पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। एक अन्य स्थान पर फायर ब्रिगेड की टीम देरी से पहुंची, जहां स्थानीय लोगों ने ही आग बुझा ली, लेकिन पूरी गृहस्थी खाक हो गई।

चारों स्थानों पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति संभाली। साथ ही राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया और रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी है।