आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलते ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर-क्लीनर ने कूदकर बचाई जान

फिरोजाबाद, 03 अप्रैल 2025: फिरोजाबाद जिले के थाना नसीरपुर क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार दोपहर एक बंद बॉडी ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक आग की लपटों में घिर गया, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।

ट्रक पलवल से लखनऊ की ओर घरेलू सामान लेकर जा रहा था। माइलस्टोन 47 के पास अचानक आग लगने के बाद ट्रक धू-धूकर जलने लगा। हालांकि, समय रहते ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली।

घटना की सूचना मिलते ही शिकोहाबाद से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रक में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।

फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। संबंधित प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

रिपोर्ट: बबलू फरमान