पुलिसकर्मी को धमकाने वाले दबंग युवक की दबंगई खत्म, गिरफ्तार कर दर्ज हुआ मुकदमा

बिजनौर के एसआरएस चौक पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले एक युवक की दबंगई उस पर भारी पड़ गई। पुलिसकर्मी द्वारा चालान के लिए फोटो खींचने पर युवक ने न सिर्फ पुलिस से बदसलूकी की, बल्कि उसे खुलेआम धमकाने भी लगा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

गलत दिशा में स्कूटी चला रहा था युवक, चालान पर भड़का

जानकारी के अनुसार, युवक गलत दिशा में स्कूटी चला रहा था, जिसे देख ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसकी फोटो खींच ली ताकि उसका चालान किया जा सके। फोटो खींचते ही युवक भड़क गया और पुलिसकर्मी से बहस करने लगा।

"तू एसपी को भी बुला ले"? युवक की दबंगई कैमरे में कैद

वायरल वीडियो में युवक गुस्से में पुलिसकर्मी को धमकाते हुए नजर आ रहा है। वह कहता है?"तू फोन कर ले किसी को भी, एसपी को भी बुला ले।" इसके अलावा, उसने खुद को बिजनेसमैन बताते हुए पुलिसकर्मी पर गाली देने का भी आरोप लगाया।

"वर्दी उतारने में 2 मिनट लगेंगे"? युवक की खुलेआम धमकी

जब पुलिसकर्मी ने युवक को शांति से बात करने को कहा, तो वह और ज्यादा आक्रामक हो गया और कहने लगा?"अपनी औकात में रहो, वर्दी उतारने में 2 मिनट लगेंगे।"

वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने किया एक्शन, मुकदमा दर्ज

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। आरोपी युवक के खिलाफ शहर कोतवाली में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की चेतावनी: कानून हाथ में लेने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

इस मामले के बाद पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और पुलिस के कार्य में बाधा न डालें। पुलिस ने साफ किया कि किसी को भी कानून तोड़ने या पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_250329_200104_224.sdocx-->