चौकीदार ने फंदा लगाकर दी जान, पारिवारिक कलह बनी वजह

बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यह घटना ठाकुरद्वारा रोड स्थित सिंह पैलेस में शुक्रवार शाम की है, जहां चौकीदार के रूप में काम कर रहे 24 वर्षीय अमित कुमार पुत्र उदयराज सिंह ने फंदा लगाकर जान दे दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, मृतक नवादा का रहने वाला था और सिंह पैलेस में चौकीदारी का काम करता था।

धामपुर सीओ सर्वम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सिंह पैलेस में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचायतनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है और परिवार से भी पूछताछ की जाएगी ताकि स्पष्ट कारणों का पता लगाया जा सके।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतक कुछ समय से तनाव में था, लेकिन उसने ऐसा कदम उठाएगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं था। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि आत्महत्या के पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं था।<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_250328_224653_477.sdocx-->