मिशन जलजीवन के तहत पानी की वर्वादी कर रहे लोग जागरूकता की दिख रही कमी।

पीलीभीत। मिशन जलजीवन के तहत गांव गांव शहर शहर पानी की टंकी लगाई गई। जहां शहर के जागरूक लोग तो इसका सदुपयोग कर रहे हैं तो वही इसके विपरित गांव के लोग इसका कोई सदुपयोग नहीं कर पा रहे हैं यहां तक की पानी की टंकी को खुला छोड़कर पानी की जमकर वर्वादी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा ग्रामीणों के लिए बेहतर पेयजलापूर्ति हेतु व्यवस्था दी जिससे की आरओ जैसा बेहतरीन पानी गांव के लोग भी पी सकें परंतु लोगों को इस तोहफे की अहमियत समझ नहीं आ रही है।वही दूसरी तरफ मिशन जलजीवन की टीम द्वारा भी ठीक से कार्य नही किया गया जिससे पाईप लीकेज और टंकी न लगने की वजह से पानी की वर्वादी हो रही है।अगर ऐसा ही चलता रहा और खुलेआम पानी की वर्वादी होती रही तो भविष्य में जलसंकट हो सकता है।आज दिल्ली जैसे की ऐसे प्रदेश है जहां जलसंकट है। ऐसे में लोगों को पानी की जरूरत को समझना चाहिए। साथ ही सरकार और ग्राम पंचायत के साथ साथ कार्यदाई संस्थाओं को भी व्यापक जागरूकता अभियान चलाना चाहिए क्योंकि जल है तो जीवन है।