प्रशिक्षण में बच्चों को शिक्षण के साथ-साथ गतिविधियों के माध्यम से नई-नई तकनीकों का साझा करने के बताये गए तौक तरीके

पूरनपुर, पीलीभीत। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों व शिक्षामित्रों के चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण में गतिविधि एक मोटा हाथी हाय दैय्या, एक छोटा हाथी हाय दैय्या कराने पर प्रशिक्षण हाल आनन्दमय हो गया। प्रशिक्षण में बच्चों को शिक्षण के साथ-साथ गतिविधियों के माध्यम से नई-नई तकनीकों का साझा करने के तौक तरीके बताए गए।ब्लॉक संसाधन केंद्र पूरनपुर के 16वें, 17वें व 18वें बैच का पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में साईं गर्ल्स डिग्री कालेज में चल रहा है। जिसमें तीनों बैचों में 150 शिक्षक व शिक्षामित्र प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे है। प्रशिक्षक सुरेश गंगवार, पटेल अरुण, वीरसिंह कुशवाहा, अनीता विश्वकर्मा के द्वारा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एफएलएन तथा एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तकों पर भाषा और गणित की बुनियादी आधारित गुणवत्ता शिक्षा संवर्द्धन के अंर्तगत शिक्षकों व शिक्षामित्रों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। प्राथमिक स्कूलों में अध्यनरत कक्षा 3 तक के छात्रों की हिंदी वीणा, संतूर, अंग्रेजी, गणित मेला बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान हासिल कराने के लिए स्कूलों में शिक्षकों व शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण में गतिविधि कराई गई, जिसमें एक मोटा हाथी हाय दइया, एक छोटा हाथी हाय दइया, दूर खड़ा हाथी हाय दइया आदि कराई गई। जिससे प्रशिक्षण हाल आनन्दमय हो गया। प्रशिक्षण में बच्चों को शिक्षण के साथ-साथ गतिविधियों के माध्यम से नई-नई तकनीकों का साझा करने के तौक तरीके बताए गए। प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों के सुगम शिक्षण पर केंद्रित रहा। प्रशिक्षण में शिक्षक विपिन कुमार आर्य, ब्रजेश देव मौर्य, वासुदेव यादव, रामचन्द्र सिंह, पारुल गुप्ता, वंदना यादव, नुसरत बी, महिपाल सिंह रामदयाल, अविनाश सिंह आदि मौजूद रहे।