न्यूरानपुर रामलीला मेले के दशहरा में मुख्य अतिथि रहे किसान नेता देवस्वरूप पटेल एम एल सी सुधीर गुप्ता भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह।

बीसलपुर के न्यूरॉनपुर में मेला श्री रामलीला दशहरा के अवसर पर रावण वध लीला में मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे एमएलसी डॉक्टर सुधीर गुप्ता भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह किसान नेता देवस्वरुप पटेल ने मेला में पहुंचकर मेला आयोजक महंत हनुमान नाथ से मिलकर मंदिर में पूजा अर्चना की मेले में अतिथियों के पहुंचने पर मेला कमेटी के पदाधिकारी एवं सहयोगियों ने स्वागत किया रामलीला में कलाकारों की रावण वध की लीला का सचित्र वर्णन को देखकर वहां हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने रामलीला की प्रशंसा की रावण वध के बाद रामलीला के मंच से पूर्व सैनिकों एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन महंत हनुमान नाथ ने किया मेले में एमएलसी डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने कहा की गौरव की बात है की बीसलपुर में शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थी अपना परचम लहरा रहे हैं अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष भाजपा संजीव प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से भाईचारा एकता मजबूत होती है मेले में आए जन मानस का किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने आभार व्यक्त किया मेले में डॉक्टर प्रथमेश भारद्वाज शिव स्वरूप गंगवार मनोज गुप्ता अवनीष जायसवाल सचिन गंगवार रजनीश गंगवार आयुष मिश्रा गोकुल प्रसाद मौर्य यशवंत सिंह बृजेश शुक्ला प्रमोद कुमार रामदास पाठक मुकेश सक्सेना राकेश मित्तल अशोक त्रिवेदी आदि का विशेष सहयोग रहा