बरखेड़ा में फैमिली आई डी के लिए चलाया गया डोर-टू-डोर विशेष अभियान

बरखेड़ा, पीलीभीत।अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय आदेश उ0जि०अ०/फैमिली आई0डी0/2025 दिनांक 20 अगस्त, 2025 का सन्दर्भ, जिसके द्वारा नगर क्षेत्र बरखेडा में फैमिली आई०डी० बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया नगर क्षेत्र बरखेडा में फैमिली आई०डी० बनाये जाने के लिए पूर्ति निरीक्षक बरखेड़ा �एवं उचित दर विक्रेता के द्वारा एक विशेष अभियान चलाया।इसी के साथ जिलाधिकारी के कार्यालय पत्रांक संख्या-574 दिनांक 21.09.2025 द्वारा डोर-टू-डोर एक विशेष अभियान चलाते हुये फैमिली आई०डी० (एक परिवार एक पहचान) योजनान्तर्गत 07 दिवस के अन्दर निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है।उक्त कार्य शासन की शीर्ष प्राथमिकता में से एक है तथा सर्वोच्य प्राथमिकता के आधार पर फैमिली आई०डी० के कार्य को यथाशीघ्र युद्ध स्तर पर स्थानीय सभासदों का सहयोग प्राप्त करते हुये पूर्ण करायें जिससे सी०एम० डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग में अपेक्षित सुधार हो सके।पूर्ति निरीक्षक बरखेड़ा राजेंद्र सिंह ने बताया कि हमने नगर बरखेड़ा में डोर टू डोर जाकर अपने उचित दर विक्रेता मोहम्मद असलम के साथ मिलकर फ़ैमिली आईडी का विशेष अभियान चलाया इस दौरान 10 व्यक्ति मिले जिनकी फ़ैमिली आईडी बनाई जा सकती थी।मोके पर ही उन्हें फ़ैमिली आईडी बनवाने हेतु प्रेरित किया गया ।इसी के साथ सभी से अपील की जो ऐसे लोग है जिनका राशन कार्ड नहीं है वह लोग अपनी फ़ैमिली आईडी बनवा ले जिससे सरकार की तरफ़ से आने वाली हर सुविधा का लाभ उठा सके।