होली की पूर्व संध्या व होलिका दहन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू पक्ष के लोगों का माल्यार्पण कर किया स्वागत

कुशीनगर। कसया में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब की झलक लोगों ने सौहार्द व एकता की पेश की मिसाल मुस्लिम व हिन्दू पक्ष के लोगों ने एक दूसरे को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर एक दूसरे को त्योहार (होली व रमजान) की दी बधाई होली की पूर्व संध्या व होलिका दहन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू पक्ष के लोगों का माल्यार्पण कर किया स्वागत व मिठाई खिलाकर दी बधाई दोनों धर्मों के संभ्रांत लोगों ने एक साथ खड़े होकर त्योहारों को एकजुट और निर्विवाद व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का लिया संकल्प गुरुवार देर शाम कसया थाना क्षेत्र के कस्बा का है मामला सीओ कसया कुंदन सिंह के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष कसया ओमप्रकाश तिवारी चौकी प्रभारी कस्बा गौरव श्रीवास्तव पुलिस टीम मुस्तैदी से थाना क्षेत्र में सकुशल करा रहे होलिका दहन।