दबिश के दौरान  60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद 2400 किग्रा लहन मौके पर नष्ट

कुशीनगर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक एवं जिला आबकारी अधिकारी कुशीनगर के निर्देशन में होली पर्व के दृष्टिगत चलाये जा रहे विशेष अभियान में आज दिनांक 12/03/25 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 व पुलिस टीम कसया द्वारा ग्राम-भैसहा सदरटोला में तथा गंडक नदी के किनारे दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। 2400 किग्रा लहन मौके पर नष्ट किया गया। 13भट्टियों को तोड़कर अवैध शराब के अड्डो को नष्ट कर दिया गया। 2 लोगों की गिरफ्तारी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। टीम में आबकारी निरीक्षक कसया अरुण कुमार,चौकी प्रभारी कुशीनगर गौरव शुक्ल मय हमराह आरक्षी राहुल पाण्डेय आदि शामिल रहे।