होली और ईद को हिन्दू और मुसलमान में नहीं बांटना चाहिए : अबुलैश अंसारी  हमें मुहब्बत को बढ़ावा देना है और सभी को मिलकर भारत की ताकत बढ़ानी है, देश को मिल-जुलकर बनाना है खूबसूरत

कुशीनगर जटहा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित जहीरुल उलूम निस्वा गर्ल्स मदरसा पकहा लुकपुर के प्रबंधक अबुलैश अंसारी ने रमजान के दिन मनाये जाने वाले होली को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की है। हमें मुहब्बत को बढ़ावा देना है और सभी को मिलकर भारत की ताकत को बढ़ानी होगी। हमें इस देश को मिल जुलकर खूबसूरत बनाना है। उन्होंने कहा कि मेरा भारत मुहब्बतों वाला भारत है। मेरा भारत मुहब्बतों वाला भारत बने यही मेरी कामना है। अबुलैश अंसारी ने कहा कि अगर किसी को रंग से परहेज है तो वो होली खेलने के समय घर से बाहर ना निकलें। उन्होंने कहा कि भारत में रहने वालों से नफरत करने वाले वतन से मुहब्बत नहीं करते हैं। यह मुल्क आपका है आप इस मुल्क के हैं आप इस मुल्क की मिट्टी में पैदा

हुए हैं इसी मुल्क की मिट्टी में दफनाए जाएंगे। ऐसे में मुल्क में रहने वालों से नफरत करने वाले लोग अच्छे नहीं होते हैं। रहमानी ने कहा कि देश में रहने वाले जितने भी धर्म, पंथ और मजहब के लोग हैं, वह लोग अपने-अपने त्योहार को हंसी खुशी भरे माहौल में मनाकर एकता और भाईचारे का पैगाम दें। उन्होंने कहा कि होली और ईद को हिन्दू और मुसलमान में नहीं बांटना चाहिए, होली और ईद भारत का त्योहार है। जिसे होली और ईद से नफरत है उसे भारत से मुहब्बत कैसे हो सकती है। अगर भारत से मुहब्बत करनी है, तो होली और ईद से नफरत करना छोड़ना होगा। ये देश बहुत खूबसूरत है, इसे बिगाड़ने की कोशिश करना भारत के साथ अशोभनीय है। हमें मुहब्बत को बढ़ावा देना है और सभी को मिलकर भारत की ताकत बढ़ानी होगी। हमें इस देश को मिल-जुलकर खूबसूरत बनाना है।