परिवार के विश्वास को तोड़ चाची ने ही रची चोरी की साजिश, पुलिस ने चंद घंटों में किया खुलासा

स्योहारा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक परिवार के ही सदस्य ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस की मुस्तैदी से कुछ ही घंटों में मामला सुलझा लिया गया और चोर कोई और नहीं बल्कि पीड़ित की चाची ही निकली।

चोरी की सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस

आज सुबह थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब सूचना मिली कि ग्राम अलादीनपुर के एक घर से लाखों के आभूषण चोरी हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार, एसआई असगर खान और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने बारीकी से घटनास्थल की जांच की और पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मामले की गहराई से पड़ताल शुरू कर दी।

परिवार के ही सदस्य पर पड़ा शक

पुलिस को सूचना मिली कि अरुण कुमार, जो कि पुलिस विभाग सीतापुर में तैनात हैं, उनके घर में चोरी हुई है। अरुण की पत्नी इन दिनों मायके गई हुई थी, जिस कारण उनके कमरे में ताला लगा हुआ था। परिजनों ने सुबह देखा कि ताला टूटा हुआ है और अंदर रखे कीमती आभूषण गायब हैं। अरुण के भाई हेमंत ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

जांच के दौरान पुलिस को अरुण की चाची बबली पत्नी रणवीर पर संदेह हुआ। जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

कर्ज चुकाने के लिए किया अपराध

पूछताछ में बबली ने बताया कि उसके पति रणवीर पर काफी कर्ज था। इस आर्थिक तंगी से निकलने के लिए उसने चोरी करने का फैसला किया। उसे लगा कि अगर वह परिवार के ही किसी सदस्य के घर से चोरी करेगी तो किसी को शक नहीं होगा, लेकिन पुलिस की तत्परता से उसकी योजना नाकाम हो गई।

आभूषण बरामद, आरोपी भेजी गई जेल

बबली के पास से चोरी किए गए सभी आभूषण बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस की तत्परता से मामला कुछ ही घंटों में सुलझा लिया गया। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें, ताकि अपराध पर लगाम लगाई जा सके।<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_250313_175428_729.sdocx-->