महाकाल सेना के कार्यकर्ताओं ने बरातघर में जमकर की तोड़फोड़, कर्मचारियों को पीटा

बरेली। महाकाल सेना केप दाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बीसलपुर चौराहा स्थित क्रिस्टल बरातघर में घुसकर जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ बारादरी थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस जांच कर रही है। क्रिस्टल बरातघर के मैनेजर बिजनौर निवासी अमनदीप सिंह ने बारादरी पुलिस को बताया कि उनके बरातघर में जैविक खाद बनाने वाली एक कंपनी लोगों को प्रशिक्षण दे रही थी। महाकाल सेना के कार्यकर्ता सौरभ पाल, राघव मिश्रा, विनय प्रताप सिंह, विमल यादव, रामबाबू त्रिपाठी व दस अज्ञात लोग एक साथ आए और अवैध प्रशिक्षण के नाम पर वसूली करने का आरोप लगाते हुए मारपीटकरने लगे। मारपीट मे बरातघर के कर्मचारी अमन कुमार, अंकित शर्मा और रामसच्चे शाक्य घायल हो गए। आरोपियों ने तोड़फोड़ भी की। घटना से वहां अफरातफरी मच गई। कई लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। बरातघर के प्रबंधक ने सौरभ पाल समेत पांच लोगों को नामजद कर दस अज्ञात लोगों के खिलाफ बारादरी थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है। वही दूसरे पक्ष के सौरभ पाल के अनुसार रामपुर जिले के मिलक भैसोड़ी निवासी मुस्तफा ने बरातघर में अवैध वसूली की शिकायत की थी। इस पर वह कार्यकर्ताओं के साथ बरातघर पहुंचे थे। वहां अमनदीप और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से पीटा। मारपीट मे पचास हजार रुपये और मोबाइल फोन भी गिर गया। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।।