होली पर्व पर आगरा कैंट-असारवा-आगरा कैंट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

रेलवे द्वारा होली पर्व पर यात्रियो की सुविधा हेतु आगरा कैंट-असारवा-आगरा कैंट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04169, आगरा कैंट - असारवा त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.03.25 से 31.03.25 तक (08 ट्रिप) आगरा कैंट से सोमवार, बुधवार व शनिवार को 13.30 बजे रवाना होकर मंगलवार, गुरूवार व रविवार को 05.45 बजे असारवा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04170, असारवा-आगरा कैंट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.03.25 से 01.04.25 तक (08 ट्रिप) असारवा से मंगलवार, गुरूवार व रविवार को 09.15 बजे रवाना होकर बुधवार, शुक्रवार व सोमवार को 02.30 बजे आगरा कैंट पहुॅचेगी। यह रेल सेवा मार्ग में फतेेहपुर सीकरी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, केशोरायपाटन, बूंदी, मांडलगढ, चन्देरिया, मावली, उदयपुर सिटी, जावर, डूंगरपुर व हिम्मतनगर स्टेशनो पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 08 साधरण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 24 डिब्बे होगे।