कटनी-सिंगरौली रेलखण्ड के मध्य नॉन इन्टरलॉकिंग कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा

कटनी-सिंगरौली रेलखण्ड के मध्य नॉन इन्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेलसेवाए मार्ग परिवर्तित रहेगी

जबलपुर मण्डल पर कटनी-सिंगरौली रेलखण्ड के मध्य स्थित कटंगी खुर्द स्टेशन पर तकनीकी कार्य हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 18009, सांतरागाछी-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 07.03.25 को सांतरागाछी से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग गढवारोड-चोपन -कटंगी खुर्द-कटनी मुडवारा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गढवारोड - सोन नगर- पं. दीनदयाल उपाध्याय- प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुडवारा होकर संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 18010, अजमेर-सांतरागाछी रेलसेवा जो दिनांक 09.03.25 को अजमेर से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग कटनी मुडवारा- कटंगी खुर्द - चोपन- गढवारोड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुडवारा- सतना-प्रयागराज छिवकी- पं. दीनदयाल उपाध्याय- सोन नगर- गढवारोड होकर संचालित होगी।

3. गाडी संख्या 19608, मदार (अजमेर) -कोलकाता रेलसेवा जो दिनांक 10.03.25 को मदार से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग कटनी मुडवारा- कटंगी खुर्द -चोपन- गढवारोड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुडवारा- सतना- प्रयागराज छिवकी- पं. दीनदयाल उपाध्याय- सोन नगर-गढवारोड होकर संचालित होगी।