हरदोई पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में दिया ज्ञापन,कहा हत्यारों को फांसी दो

हरदोई:सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की निर्मम हत्या से पूरे पत्रकार जगत में आक्रोश व्याप्त है। हरदोई पत्रकार एसोसिएशन ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की है।आज एसोसिएशन के संयोजक प्रशांत पाठक व अध्यक्ष सुधांशु मिश्र के नेतृत्व में पत्रकारों ने सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। इसके साथ ही प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने पर भी जोर दिया गया। पत्रकारों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधांशु मिश्र ने सरकार से मांग की कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।इस दौरान हरदोई निवासी पत्रकार मोहित त्रिपाठी की पत्नी के आकस्मिक निधन पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया।इस मौके पर एसोसिएशन के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा, रंजीत सिंह सहित जिले के कई वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।