पत्रकार की हत्या पर विरोध प्रदर्शन, चित्रकूट में पत्रकारों ने डीएम कार्यालय पर धरना दिया एक करोड़ रुपए और नौकरी की मांग

चित्रकूट ब्यूरो: सीतापुर जिले में पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में सोमवार को चित्रकूट प्रेस क्लब ने विरोध प्रदर्शन किया साथ ही धरना देने के बाद ज्ञापन सौंपकर कर हत्यारोपियों को गिरफ्तार करते हुए कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई।

जिला मुख्यालय में रविवार को चित्रकूट प्रेस क्लब ने विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें अध्यक्ष सत्यप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि सीतापुर के महोली कस्बे के निवासी पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना से जिले के सभी पत्रकारों में शोक व्याप्त है। हत्यारोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए। स्व. राघवेन्द्र बाजपेयी ने कुछ दिन पूर्व धान खरीद में अनियमितता की खबरों का प्रकाशन किया था। इससे कुछ लोग उनसे नाराज थे। इसके चलते बीते शनिवार की दोपहर तीन बजे बाइक सवार तीन बदमाशों और थार गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने उनका पीछा किया। सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के हेमपुर रेलवे क्रासिंग के पास बने ओवर ब्रिज पर पहले बदमाशों ने उनकी बाइक में टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। मृतक पत्रकार के परिजनों के अनुसार लगभग 10 दिन पहले उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। दिन दहाड़े हुए इस हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस को तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए। साथ ही हत्यारोपियों पर कठोर कार्यवाही करते हुए मृतक के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए। ऐसा न होने पर पत्रकार इस शांतिपूर्ण के बाद अब उग्र आंदोलन करेंगे। इसके पूर्व पत्रकारों ने चित्रकूट प्रेस क्लब कार्यालय से नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पंहुच कर धरना दिया। इस दौरान राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद इकाई चित्रकूट संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल देवरवा ने कहा कि मृतक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के पीड़ित परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा व मृतक के पत्नी को सरकारी नौकरी बच्चों का बीमा दी जानी चाहिए अन्यथा की स्थिति में बड़ा आंदोलन होगा,सबसे बड़ी मांग पत्रकार सुरक्षा बिल कानून लागू होना चाहिए उन्होंने कहा कि रादेवेंद्र क्रम में जी के आव्हान पर प्रदेश के हर जिले से ज्ञापन सौंपा गया और हत्यारियों की जल्द गिरफ्तारी हो और फांसी की सजा हो इस क्रम सदर विधायक अनिल प्रधान, सपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव, भाकपा के जिला सचिव अमित यादव भी धरना स्थल पर पंहुच गए और सभी नेताओं ने पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई हत्याकांड के मामले में प्रदेश सरकार और सीतापुर पुलिस को कटघरे में खड़ा किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन पुलिस अधीक्षक अरूण सिंह और अपर जिलाधिकारी राजेश प्रसाद को सौंपा गया।

इस मौके पर जिले से सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।