डीएम, सीडीओ चित्रकूट ने ग्राम पंचायतों में संचालित गौशालाओ के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में निराश्रित/ बेसहारा गोवंशों के संरक्षण एवं भरण पोषण के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई । बैठक �जिलाधिकारी ने गौशालाओं के लिए नामित नोडल अधिकारियों से �गौशालाओं के समस्या की बारे में जानकारी लिए जिस पर सभी नोडल अधिकारी ने अपनी अपनी रिपोर्ट प्रेषित किया । जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का सख्त निर्देश है कि गौशालाओं में हरा चारा के साथ-साथ पौष्टिक आहार भी दिए जाए जिससे कि गौवंश बीमार न पड़े। उन्होंने कहा कि कितने गौशालाओं में जहां पर चारागाह की जमीन �एवं हरा चारा उपलब्ध है �वहां जिओ ट्रैकिंग कराए एवं जहां नहीं �वहां संबंधित उप जिलाधिकारि से निजी जमीन पर �जिओ ट्रैकिंग कराए यह सत प्रतिशत होना चाहिए । �उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायत में चारागाह की जमीन दो तीन है वहां से अन्यत्र गौशालाओं के लिए भी चारा ट्रांसफर करें। उन्होंने कहा कि जहां कहीं समस्या आती है तो अवगत कराए। उन्होंने सभी उप जिला अधिकारियों को निर्देशित किया की तहसील व ब्लॉक लेबर पर लेखपाल के माध्यम से चारागाह के लिए जमीन चिन्हित कर जिओ ट्रैकिंग कराए। �जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड से बचाव के लिए सभी गौशालाओं में त्रिपाल लगे एवं तीन दिन के अंदर रिपोर्ट प्रेषित करें, कहा कि अगर नहीं लगता है तो पंचायती राज अधिनियम के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो नोडल अधिकारी नहीं है आए हैं उनको कारण बताओं नोटिस जारी करें । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृत पालकौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, उप जिलाधिकारी मानिकपुर श्री पंकज वर्मा, कर्वी सुश्री पूजा साहू, मऊ श्री सौरभ यादव, उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे