खजुराहो अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में मऊ तहसील क्षेत्र का रहने वाला सिंगर पिंटू यादव वर्षा ने मचाया धमाल

फिल्मी दुनिया में चित्रकूट जनपद के बेटे लोकगायक पिंटू यादव ने रचा इतिहास हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दसवां अंतरराष्ट्रीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल बड़े धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है जिसमें देश के विभिन्न कोने से अपनी अपनी संस्कृति की प्रस्तुति देने आ रहे हैं लोककलाकार वहीं मुंबई से आए कलाकारों के बीच बुंदेली माटी की खुशबू बिखेरी चित्रकूट स्टार वर्षा सिंह और पिंटू यादव ने सभी दर्शक बुंदेली प्रस्तुति देखकर भाव विभोर हो गए वही भोजपुरी गायक राहुल उपाध्याय ने भी प्रस्तुति देकर चार चांद लगाएं । वर्षा सिंह और पिंटू यादव की जोड़ी को बुंदेली अंदाज में देखकर दर्शकों से लेकर बॉलीवुड अभिनेता अभिनेत्रियों ने खूब पसंद किया वर्षा सिंह ने लोकनृत्य राई प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।मुंबई से आए सभी अभिनेता अभिनेत्रियों ने पिंटू यादव और वर्षा सिंह पर खूब प्यार लुटाया अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी ने कहा आप दोनों की जोड़ी ने महफिल में चार चांद लगा दिए सुष्मिता सेन और अभिनेता श्री राजा बुंदेला जी ने दोनों सितारों को खजुराहो फिल्म फेस्टिवल गौरव सम्मान से सम्मानित किया ।संयोजक राजा बुंदेला जी कहा पिंटू वर्षा हर साल कुछ नई प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर देते हैं ये सितारे हमारे बुंदेलखंड की अनमोल धरोहर हैं हमारे खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के गौरव हैं।बहुत जल्द बड़े पर्दे पर नजर आएंगे ।वही प्रस्तुति देखकर मुंबई से आए सभी कलाकारों ने तालियां बजाकर दोनों को आशीर्वाद देते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।वही टपरा टॉकीज का भी जायजा लेने पहुंचे लड्डू गुठली फिल्म के अभिनेता आरिफ शहडोली के साथ देश के कोने कोने से आई वेव सीरीजों की पिंटू यादव वर्षा सिंह ने देखा और वर्कशॉप अटेंड किया ।आपकी बता दे कि इस समय वर्षा सिंह और पिंटू यादव के वीडियो सोशल मीडिया में हिट चल रहे हैं ।पिंटू यादव इंस्ट्राग्राम में लगातार ट्रेंड में चल रहे हैं इनकी वीडियो रील की दर्शक मिलियन में प्यार दे रहें हैं खोट लियो भौजी चना की भाजी पिंटू यादव द्वारा बनाई गई रील इंस्टाग्राम में 24 घंटे 1 नंबर में ट्रेंड की वही पिंटू यादव ने इस सफलता श्रेय पूरे चित्रकूट और बुंदेलखंड वासियों को देते हुए अभिवादन किया और बुंदेली माटी को बढ़ाने का संकल्प लिया