पुर्नहा बुजुर्ग, में पीस कमेटी की मीटिंग की गयी

कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना जटहां बाजार के बीट आरक्षी तथा उप निरीक्षक ने पूर्नहा बुजुर्ग गांव मुहल्लो में जाकर पीस कमेटी की मीटिंग की गई इस दौरान धर्म गुरुओं संभ्रांत व्यक्तियों आमजनों से शान्तिपूर्ण एवं भाई-चारे के साथ रहते हुए त्यौहार को शांति पूर्वक मनाते हेतु और लोगों को जागरुक करने की अपील की गयी और बताया गया कि किसी प्रकार के भ्रामक संदेश प्रसारित न करें और भ्रामक संदेश प्राप्त होने पर तुरन्त नजदीकी पुलिस थाना को सूचित करें। इस आयोजन मे जटहा बाजार थाना प्रभारी मनोज कुमार वर्मा उप निरीक्षक देवव्रत यादव कांस्टेबल सर्वेस कुमार कांस्टेबल इकरामुद्दीन खान कांस्टेबल विनय यादव कांस्टेबल कृष्णाचंद सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे