रोजा इफ्तार पार्टी में शिरकत किए रोजेदार, खोला जुमे का प्रथम रोजा - शान हॉस्पिटल की अगुवाई व सोगरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल की सरपरस्ती में हुआ इफ्तार

कुशीनगर त्योहार माह-ए-रमजान के मद्देनजर रोजा इफ्तार पार्टी में रोजेदारों ने शिरकत करते हुए, रोजा खोलने का कार्यक्रम संपन्न हुआ। आपको बता दें कि बा-बरकत महीने वाला महीना रमजान के पहले जुमा/शुक्रवार को शान हॉस्पिटल के डा० मो. आशिफ, फिजिशियन सर्जन के सौजन्य व हॉस्पिटल की अगुवाई और सोगरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंध संचालक पत्रकार- मुं. सरफराज की सरपरस्ती में शुक्रवार को रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सोगरा स्कूल के परिसर में किया गया। जिसमे क्षेत्र के रोजेदारों ने इफ्तार पार्टी में शामिल होकर इफ्तार महफिल को कामयाब बनाया, जबकि इफ्तार पार्टी में शामिल हुए सभी रोजेदारों का स्कूल प्रशासन एवं हॉस्पिटलप रिवार तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। हालांकि वहीं इसी क्रम में संध्या होने के दौरान इफ्तार पार्टी में मौजूद हुए मुस्लिम समाज के रोजेदारों के बीच मुकामी पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी रही, जिसमें सिधुआं बाजार के बतौर चौकी इंचार्ज आकाश सिंह अपने हमराहियों के साथ पीस कमेटी की अहम बैठक करते हुए आगामी त्योहार होली और ईद को सकुशल संपन्न कराने की लोगो से अपील की है।