मिशन शक्ति अभियान: आलिया खातून बनी एक दिन की प्रधानाध्यापक

कुशीनगर साखोपर प्राथमिक विद्यालय बाजूपट्टी में विश्व महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के तहत कक्षा 4 की छात्रा आलिया खातून को एक दिन का प्रधानाध्यापक बनाया गया l विद्यालय के प्रधानाध्यापक,श्री रामायन कुमार यादव ने आलिया को दायित्वों के निर्वहन में सहयोग किया l कक्षा 4 की छात्रा आकृति के निवेदन पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका आलिया ने गणित की घंटी में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सहायक अध्यापिका साक्षी आर्या को भेजा साथ ही बोर्ड परीक्षा में बेसिक शिक्षकों की ड्यूटी लगने पर चिंता व्यक्त की l प्रभारी ने कहा कि 24 मार्च से वार्षिक परीक्षा होनी है ऐसे में कोर्स को पूरा करना और तैयारी कराना,प्रमुख कार्य है l उनके द्वारा मध्यान्ह भोजन के समय निरीक्षण के दौरान भोजन को चखकर भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया l उनके द्वारा सभी कक्षा के बच्चों को रोस्टर क्रम में प्रत्येक कार्य दिवस में 2 से 3 बजे तक खेलने का समय आवंटित किया l प्रभारी प्रधानाध्यापिका आलिया खातून के कार्यव्यवहार को देखकर विद्यालय की छात्राओं में काफी उत्साह दिखा l इस समय शिक्षा मित्र श्रीमती रेनू यादव,रसोइया मैतुन निशा, कौशिल्या देवी,विद्यालय के समस्त बच्चे उपस्थित रहे l