सरकारी नर्स पर गंभीर आरोप, गर्भवती महिला ने लगाया मारपीट और लापरवाही का आरोप

अवागढ़ (एटा)। अवागढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान बड़ी लापरवाही और अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। गांव सरकारी की निवासी मुन्नी देवी ने आरोप लगाया कि उनकी पुत्रवधू पूनम (पत्नी विपिन कुमार) को डिलीवरी के लिए फरवरी माह में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अवागढ़ लाया गया था। आधे घंटे बाद ही पूनम ने एक बच्ची को जन्म दिया।

परिजनों का आरोप है कि प्रसव के दौरान नीरू नामक सरकारी नर्स ने बड़ी लापरवाही बरती। प्रसव पीड़ा से तड़प रही पूनम ने जब नर्स से सावधानी बरतने का अनुरोध किया तो नर्स ने न केवल उसके साथ मारपीट की, बल्कि अमानवीय रूप से उसके नाजुक अंगों में औजार और कपड़े डालकर बच्चेदानी को क्षतिग्रस्त कर दिया।

परिजनों ने बताया कि प्रसूता की हालत बिगड़ने पर उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति में सुधार हुआ। स्वस्थ होने के बाद जब पीड़िता ने नर्स से इस अमानवीय व्यवहार की शिकायत की तो नर्स ने उल्टा उसके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी।

सीएमओ का आश्वासन
इस पूरे मामले पर एटा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) उमेश त्रिपाठी ने कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित नर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: रमेश जादौन