गर्म मौसम को मात देकर रोजा रख रहें हैं छोटे बच्चे 

कुशीनगर साखोपार। अशफ़ाक आलमपाक माह रमजान में मुस्लिम समुदाय पुरे एक महीने रोजे रखता है। और पाबंदी से अपने खुदा की इबादत करता है। ऐसे में ही कुछ लोग रोजे न रहने के लिए बहाना बनाते हुए अपने को समाज के सामने बीमार बताते हैं लेकिन छोटे छोटे बच्चे उनको रोजा रखकर आइना दिखा रहें हैं। इस गर्म मौसम में भी छोटे छोटे बच्चे अपने हौसले व हिम्मत से रोजा रख रहें हैं। पडरौना विकास खण्ड के साड़ी खुर्द के बंजारा पट्टी निवासी अशफाक आलम की आठ वर्षीय सिदरा अशफाक रोजा रख रही है।उससे पूछने पर बताया कि यह मेरा पहला साल है और मुझे रोजा रखकर और घरवालों के साथ शाम को अफ्तारी करकर बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे खुशी है कि मै अल्लाह के लिए रोजा रख रही हूँ जिससे कि अल्लाह मुझे अपने रहमतों से नवाजेगा।इसी गांव के मरहूम आमिर वकील का आठ वर्षीय बेटा आयान सिद्दीकी भी इस वर्ष रोजा रख रहा है।उसका कहना है मुझे बहुत फ़ख्र हो रहा है कि मै इतनी छोटी से उमर में रोजा रख रहा हूँ। अल्लाह मेरे इस इबादत से जरूर खुश होगा और अपने नेक बंदो में मुझे शामिल कर मुझे कामयाबी से नवाजेगा।