फुलमाला पहनाकर की चौकी प्रभारी की विदाई समउर चौकी प्रभारी रहें है राहुल सिंह

कुबेर स्थान थाने पर हुआ है स्थनानतरणगु रुवलिया: समउर चौकी प्रभारी राहुल सिंह की विदाई फूलामाला पहनाकर स्थानीय लोगों ने की।समाजसेवी मिथिलेश मद्धेशिया ने चौकी प्रभारी राहुल सिंह को फुलमाला पहनाकर व अंगवस्त्र ओढ़कर कर विदा किया, इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मि भावुक हो गए।समाजसेवी राहुल मद्धेशिया ने कहा की विदाई एक सतत प्रक्रिया है जो निरंतर चलता रहता है व्यक्ति तो एक जगह से दुसरे जगह स्थनानतरित हो जाता है लेकिन उसके किए गए कर्मो की याद हमेशा किया जाता रहता है।श्री मद्धेशिया ने आगे कहा की समउर चौकी प्रभारी राहुल सिंह एक अच्छे अधिकारी थे, इनके कार्यक्षमता अछि थी, लोगों मे इनके प्रती विश्वास था,फरियादीयों के समस्याओं को गम्भीरता से लेकर कर त्वरित कार्यवाही कर समाधान करना इनके आचरण में सुमार था।हम सभी का फर्ज बनता है की ऐसे कार्यकुशलता से परिपूर्ण अधिकारी का सम्मान दे। तो वहीं अपनी भावभीनी विदाई पाने के बाद सबइंस्पेक्टर राहुल सिंह ने कहा की हमारे पुलिस स्टाफ व समउर के लोगों से जो सम्मान हमें मिला उसे हम कभी भुला नहीं सकते। इस दौरान कांस्टेबल सूरज मिश्रा, सतीश सिंह,उमाशंकर, सफदर अली,सोनू राय, शैलेष चौहान,शोएब अख्तर आदि लोग मौजूद रहे।