प्रांशी यादव ने कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास।

मैनपुरी -मैनपुरी के थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव बैजनाथपुर निवासी प्रांशी यादव ने जनपद मैनपुरी का नाम रोशन किया है प्रांशी यादव ने झांसी में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित बालिका जूनियर वर्ग कुश्ती 57 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीतकर जनपद और परिवार का नाम रोशन किया है।प्रांशी ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता और कोच जंग बहादुर सिंह को दिया है। गोल्ड मेडल जीतने वाली प्रांशी ने बताया उन्होंने ने आगरा बाई पास रोड स्थित लक्ष्य डिफेंस एकेडमी में कोच जंग बहादुर सिंह की देख रेख में तैयारी कर कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर सफलता हासिल की है।प्रांशी यादव की सफलता पर उन्हें शहर वासियों और ग्रामीणों ने बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।