हिंदू संगठन व मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक ।

हिंदू संगठन व मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक ।

आंवला । नगर में रविवार को कोतवाली परिसर में हिंदू जागरण मंच व मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक हुई । जिसमें प्रभारी निरीक्षक कुवंर बहादुर सिंह ने सभी धर्मो के अनुयायीओ को आपस में सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की । उन्होंने मुस्लिम धर्म गुरुओं से सहरी व रोजा इफ्तार का समय पूछा । सभी हिंदू संगठनों के पदाधिकारीओ से थाना क्षेत्र के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्र के विषय में जानकारी ली ।हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारीयों में जयदीप पाराशरी व अवनेश शंखधार ने ग्राम दराव नगर व मनौना के अति संवेदनशील क्षेत्रों के विषय में बताया तथा प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने की बात कहीं । वही जयदीप पाराशरी ने प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादूर सिंह से पीस कमेटी की बैठक में सभी हिंदू संगठनों को ना बुलाने पर नाराजगी व्यक्त की ।इस पर प्रभारी निरीक्षक कुवंर बहादुर सिंह ने अलग से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने की बात कही ।जिस पर सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा । उधर मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने की बात कही ।बैठक में हिंदू संगठन के जयदीप पाराशरी , अवनेश शंखधार , तुलसी हिन्दू , रामवीर प्रजापति , गुड्डू फौजी , राकेश सिंह , दुर्गेश सक्सेना आदि मौजूद रहे ।प्रभारीनिरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने रमजान व होली के पर्व को क्षेत्र की जनता से सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील की ।खुरापाती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी ।