कटी लाइन जोड़ते समय करंट से युवक की मौत,परिजनों ने विभाग पर लगाये आरोप

फिरोजाबाद। थाना रजावली क्षेत्र के गांव रुद्रगढ़ी में कटी हुई विद्युत लाइन जोड़ते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गांव रुद्रगढ़ी निवासी अवनीश जाटव (33) पुत्र हेत सिंह, जो रेलवे में प्राइवेट कर्मचारी था, के घर की बिजली कुछ दिन पहले बकाया राशि के कारण काट दी गई थी। बुधवार रात अवनीश ने खुद बिजली लाइन जोड़ने की कोशिश की, इसी दौरान उसे करंट लग गया और वह मौके पर ही गिर पड़ा।

बिजली बिल से थी परेशानियां
अवनीश के भाई अनुपम का कहना है कि उनके घर में केवल एक पंखा चलता था, लेकिन बिजली विभाग ने 1.20 लाख रुपये का भारी-भरकम बिल भेज दिया। उन्होंने बिल को सही कराने के लिए कई बार विभाग के चक्कर लगाए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग ने बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के कनेक्शन काट दिया। मजबूरी में अवनीश ने खुद बिजली जोड़ने की कोशिश की, लेकिन यह उसकी जान पर भारी पड़ गया।

परिवार में मचा कोहराम, ग्रामीणों में आक्रोश
अवनीश की असमय मौत से परिवार सदमे में है। उसकी दो छोटी बेटियां हैं, जो अब अनाथ हो गई हैं। घटना के बाद ग्रामीणों में भी आक्रोश है और उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है

बिजली विभाग की सफाई
विद्युत उपकेंद्र रजावली पर तैनात अवर अभियंता राजकमल सिंह का कहना है कि बिल उनके मीटर में दर्ज 10 हजार यूनिटों के आधार पर ही बनाया गया था और इसमें ओवरबिलिंग नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कनेक्शन काटने से पहले ओटीएस योजना के तहत बिल जमा करने की सलाह दी गई थी और बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटने की बात कही गयी थी।